Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शाकिब बने नम्बर वन टेस्ट ऑलराउंडर

Advertiesment
हमें फॉलो करें शाकिब अल हसन
दुबई , शुक्रवार, 23 दिसंबर 2011 (00:53 IST)
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस को अपदस्थ कर नम्बर वन टेस्ट ऑलराउंडर बन गए हैं।

शाकिब ने पाकिस्तान के खिलाफ मीरपुर में दूसरे टेस्ट में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया। वह एक टेस्ट में शतक बनाने और एक पारी में पांच विकेट लेने वाले बांग्लादेश के पहले खिलाड़ी बन गए। शाकिब ने शानदार 144 रन बनाने के अलावा 82 रन पर छह विकेट भी लिए।

बांग्लादेश हालांकि यह टेस्ट हार गया लेकिन शाकिब 'मैन ऑफ द मैच' बने।

कैलिस का सैचुरियन में श्रीलंका के खिलाफ प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। उन्होंने 31 रन बनाए लेकिन वह कोई विकेट हासिल नहीं कर सके।

कैलिस 3696 दिनों तक नम्बर वन ऑलराउंडर रहे। उनके पास डरबन और केप टाउन में शेष दो टेस्टों में अपना खोया स्थान हासिल करने का मौका रहेगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi