शोएब अखतर का सचिन पर आरोप
मास्टर ब्लास्टर ने मुझे 'चकर' कहा था
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इस बात का खुलासा किया कि विश्व के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंडुलकर ने उन्हें एक बार चकर कहा था।
यहाँ भारत-पाकिस्तान मैच में हिस्सा लेने आए रावलपिंडी एक्सप्रेस पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
सचिन के बारे पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि सामने कौन सा बल्लेबाज है। सचिन एक अच्छे बल्लेबाज और इंसान हैं। साथ ही मैं यह भी नहीं भूला हूँ कि एक बार उन्होंने मुझे चकर कहा था। मुझे अपने आपको साबित करना था। वीरेन्द्र सहवाग ने भी ऐसे ही कहा था और आज उन्हें ही टीम से बाहर कर दिया गया है।
शोएब ने कहा कि गलत गेंदबाजी एक्शन के आरोपों के दौरान उनका साथ देने के लिए वे आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के हमेशा आभारी रहेंगे।
अपने गेंदबाजी एक्शन पर नजर रखे जाने के समय को सबसे खराब बताते हुए शोएब ने कहा कि इस विवाद ने उन्हें क्रिकेटर के रूप में और कड़ा बना दिया है। शोएब ने कहा कि वह काफी खराब समय था और इससे मुझे काफी धक्का लगा था।
1999-2000 में पहली बार हुई इस घटना से मुझे काफी दुःख हुआ था। लेकिन मैं उस समय आईसीसी के अध्यक्ष रहे जगमोहन डालमिया का उनके सहयोग के लिए हमेशा आभारी रहूँगा, लेकिन इस विवाद ने मुझे क्रिकेटर और इंसान के रूप में और सशक्त बना दिया है। हालाँकि इन विवादों से पाकिस्तान के लिए खेलने के मेरे जोश में कोई कमी नहीं आई है।
31 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने कहा कि पिछले वर्ष अक्टूबर-नवंबर मेरे जीवन का सबसे खराब दौर रहा, जब मैं पीसीबी द्वारा किए गए डोपिंग परीक्षण में असफल रहा और मुझे भारत में चल रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही वापस बुला लिया गया।
पूर्व प्रशिक्षक बॉब वूल्मर के साथ अपने संबंधों के विषय में उन्होंने कहा कि बॉब को समझने में मुझे एक साल का समय लगा। शायद उन्हें भी मुझे समझने में ज्यादा समय लगा और साथ ही उन्हें यह भी पता चल गया कि मैच विजेता कम होते हैं और उन्हें सहेजकर रखना होता है। हम दोनों में मतभेद जरूर थे लेकिन मैंने कभी उनसे गलत व्यवहार नहीं किया।