Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शोएब अख्तर के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल

Advertiesment
हमें फॉलो करें शोएब अख्तर के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल
कराची (भाषा) , रविवार, 9 मार्च 2008 (21:06 IST)
विवादास्पद तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मुश्किलें पीछा नहीं छोड़ रही हैं और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उसके खिलाफ एक आरोप पत्र दाखिल किया है, जबकि कोच ज्योफ लासन ने पीसीबी को टेस्ट मैचों के लिए उनके चयन पर विचार नहीं करने के लिए कहा है।

अख्तर के खिलाफ अनुशासनात्मक समिति की सुनवाई में पीसीबी ने एक आरोप पत्र दाखिल किया है, जिसमें इस गेंदबाज को खेल के नियम तोड़ने वाला बताया गया है।

सूत्रों के अनुसार पीसीबी ने लिखा है कि अख्तर ने कई बार केंद्रीय अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन किया है और वह हमेशा गलत कारणों से चर्चा में बने रहते हैं।

इसके अलावा अख्तर की मुश्किलें लासन ने भी बढ़ा दी जिन्होंने सुझाव दिया है कि इस तेज गेंदबाज को सिर्फ एकदिवसीय टीम के लिएही चुना जाए क्योंकि वह टेस्ट क्रिकेट के लिए विश्वसनीय नहीं है।

लासन ने लिखा- उसका भविष्य सिर्फ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज के रूप में ही है क्योंकि उसकी विश्वसनीयता की कमी टेस्ट मैच के लिए अच्छी नहीं है।

अनुशासनात्मक समिति ने कल अख्तर के खिलाफ दायर किए गए इस आरोप पत्र पर चर्चा के लिए बैठक की। अख्तर पर पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में साथी खिलाड़ी मोहम्मद आसिफ से हुई लड़ाई के बाद 34 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था और 13 मैचों के प्रतिबंध के बाद वह एक साल के प्रोबेशन पर हैं।

जनवरी में नए केंद्रीय अनुबंध से बाहर किए जाने के बाद अब बोर्ड ने अख्तर पर पीसीबी की नीतियों के खिलाफ मीडिया में बयानबाजी करने का आरोप लगाया है।

अख्तर ने बोर्ड पर खिलाड़ियों से दोहरे मापदंड अपनाने और घरेलू स्तर के मैचों में 'बी' ग्रेड के आयोजन का आरोप लगाया था। अख्तर ने पीसीबी के नोटिस के जवाब में बोर्ड अध्यक्ष डॉ. नसीम अशरफ को लिखा- मैं आपका वैसा ही सम्मान करता हूँ, जैसा कोई भी अपने बड़े भाई के लिए करेगा। इसलिए भी क्योंकि आप मेरे कार्यकाल में काफी मददगार रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi