भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा से अपने निकाह के बाद यहाँ के एक होटल में वलीमा (रिसेप्शन) का आयोजन करने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक सरकार के उस फरमान से परेशान हैं जिसके तहत किसी भी शादी समारोह में एक से ज्यादा व्यंजन परोसने पर पाबंदी लगा दी गई है।
शोएब ने 22 अप्रैल को यहाँ के पर्ल कांटीनेंटल होटल में 500 लोगों के लिए वलीमा का आयोजन किया है, लेकिन स्थानीय प्रशासन के आधिकारिक निर्देशों के अनुसार, यह क्रिकेटर अपने मेहमानों के लिए एक से ज्यादा लजीज व्यंजन नहीं परोस सकता है। पीएमएल (नवाज) नेतृत्व वाली पंजाब प्रांत सरकार का फिजूलखर्ची रोकने के लिए सभी शादी समारोह में एक व्यंजन परोसे जाने का कानून है।
शोएब ने होटल प्रबंधन से चिकन सालन (ग्रेवी के साथ), चावल, रोटी और नान तैयार करने के लिए कहा है। इसके अलावा भारत से आने वाले शोएब के मेहमानों के लिए शाकाहारी भोज भी बनाया जाएगा। मिष्ठान के लिए ‘गुलाब जामुन’ और ‘रस मलाई’ को चुना गया है।
होटल की जन संपर्क प्रबंधक आलिया तारिक ने कहा, ‘हमारे पास (शोएब मलिक द्वारा) 22 अप्रैल को 500 मेहमानों के लिए बुकिंग कराई गई है।’ उन्होंने कहा कि उनका होटल शादी और ‘वलीमा’ समारोह में पंजाब सरकार के एक व्यंजन परोसने के आदेश का पालन करेगा। (भाषा)