श्रीलंका का बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच मैदान खेलने लायक नहीं होने के कारण बिना एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया।
बुधवार से लगातार हो रही बारिश के कारण पहले दो दिन का खेल भी नहीं हो पाया था और मैदान के कुछ हिस्से अब भी गीले होने के कारण मेहमान टीम ने आज भी मैदान पर उतरने की इच्छा नहीं जताई।
एक अधिकारी ने कहा कि आज का खेल रद्द कर दिया गया क्योंकि आउटफील्ड गीला था और चोट लगने के डर के कारण मेहमान टीम ने मैदान पर उतरना नहीं चाहती थी।
श्रीलंका के टीम मैनेजर ब्रेंडन कुरुप्पू ने भी कल मैच जारी रखने पर आशंका जताई थी क्योंकि वह एकदिवसीय रूप में नहीं आना चाहते थे। अहमदाबाद में 16 नवंबर से शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले श्रीलंका को यह एकमात्र अभ्यास मैच खेलना था। (भाषा)