श्रीलंका के खेलमंत्री गामिनी लोकुगे ने अपनी क्रिकेट टीम के पाकिस्तान दौरे पर जाने के पहले विदेश मंत्रालय से मंजूरी लेने की बात कहकर इस दौरे को लेकर बनी अनिश्चितता को और बढ़ा दिया है।
लोकुगे ने कहा कि पाकिस्तान दौरे के बारे में कोई भी निर्णय विदेश मंत्रालय से सलाह मशविरे के बाद ही किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि वह इस संबंध में राष्ट्रपति महिन्दा राजपक्षे से भी विचार-विमर्श करेंगे।
लोकुगे ने दो दिन पहले ही श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) की अंतरिम समिति के प्रमुख अर्जुन रणतुंगा को बर्खास्त कर दिया था। ऐसा माना जा रहा है कि सरकार ने यह कदम टीम को पाकिस्तान दौरे पर भेजने के रणतुंगा के फैसले से नाराज होकर उठाया है।
दरअसल भारत ने मुंबई में गत 26 नवम्बर को हुए आतंकी हमलों में पाकिस्तान का हाथ होने के आरोपों के बीच अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था। इसके बाद ही पाकिस्तान के अनुरोध पर रणतुंगा ने फैसला किया था कि श्रीलंका की टीम इस खाली जगह को भरने के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी ।
लोकुगे ने कहा कि पाक दौरे पर अपनी टीम भेजने के पहले हम विदेश मंत्रालय से सुरक्षा हालात पर रिपोर्ट मिलने का इंतजार करेंगे। इस बारे में हम जल्द ही मंत्रालय से बात करेंगे। हालाँकि उन्होंने कहा कि श्रीलंका पाकिस्तान में कुछ मैच खेलकर उसकी मदद करना चाहता है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमारा अच्छा दोस्त है और कई बार उसने हमारा सहयोग किया है, लेकिन इसी के साथ हमें इस बात का भी ख्याल रखना है कि हमारा कोई फैसला भारत के हितों के खिलाफ भी न हो।
श्रीलंका टीम इस समय दो टेस्टों और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की त्रिकोणीय श्रृंखला खेलने के लिए बांग्लादेश में है। सोलह जनवरी को खत्म होने वाले इस दौरे के बाद उसे तीन टेस्ट, पाँच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और एक ट्वेंटी-20 मैच के लिए पाकिस्तान पहुँचना था।