श्रीलंका टीम का पाकिस्तान दौरा रद्द
हमले से समूचा क्रिकेट जगत निराश-लोर्गट
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पाकिस्तान के लाहौर में आज सुबह श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकवादी हमले की घोर निंदा करते हुए सिरीज को रद्द घोषित कर दिया है। श्रीलंका के विदेश सचिव पलिता कोहोना ने भी कहा कि तुरंत प्रभाव से श्रीलंका क्रिकेट टीम का पाक दौरा रद्द कर दिया गया है।
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लोर्गट ने यहाँ जारी बयान में कहा कि इस हमले के बाद श्रीलंकाई टीम के पाकिस्तान दौरे को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है।
लोर्गट ने कहा हम आज सुबई हुई घटना पर दुःख और अफसोस जताते हैं और हम इस हमले की निंदा करते हैं। यह दुःख की बात है कि इस हमले में कई जानें गईं और क्रिकेट जगत के लिए भी यह निराशाजनक है कि इस हमले में श्रीलंका के कुछ खिलाड़ी और एक मैच अधिकारी जख्मी हुआ।
उन्होंने कहा इस समय हमारी दुआ घायल व्यक्तियों और घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के साथ है। श्रीलंका के छह क्रिकेटर कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने, अजंता मेंडिस, तिलन समरवीरा, थरंगा प्राणविताना और सुरंगा लकमल आज उस समय घायल हो गए, जब दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन तीन के खेल के लिए वे गद्दाफी स्टेडियम जा रहे थे।