Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

संगकारा का पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध

Advertiesment
हमें फॉलो करें श्रीलंका
श्रीलंका के उपकप्तान कुमार संगकारा का बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार से यहाँ होने वाले पहले क्रिकेट टेस्ट में दाएँ पैर में चोट के कारण खेलना संदिग्ध लग रहा है।

संगकारा के दाएँ पैर में चोट लगी है और उन्हें शूज पहनने में तकलीफ हो रही है। श्रीलंका टीम पिछले सप्ताह यहाँ बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट और त्रिकोणीय वनडे श्रृंखला खेलने के लिए आई है।

उधर श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने ने उम्मीद जताई है कि संगकारा जल्दी ही स्वस्थ्य हो जाएँगे और पहले टेस्ट में खेलेंगे। संगकारा अपने देश की तरफ से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा 707 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

जयवर्धने ने संवाददाताओं से कहा कि संगकारा की चोट में तेजी से सुधार हो रहा है और अब वह अच्छा दिख रहें हैं। उम्मीद है कि वह पहले टेस्ट से पहले फिट हो जाएँगे। जयवर्धने का कहना है कि संगकारा की टीम में वापसी से श्रीलंका के शीर्ष बल्लेबाजी क्रम में मजबूती आएगी, क्योंकि श्रीलंका के शीर्ष बल्लेबाज बांग्लादेश एकादश की कमजोर गेंदबाजी के सामने संघर्ष करते नजर आए थे।

उन्होंने कहा हालाँकि इस मैच में हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन शीर्ष क्रम का विफल होना जरा चिंतित करता है। श्रीलंका का बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट रिकॉर्ड शानदार है। उसने बांग्लादेश के खिलाफ अभी तक खेले सभी दस टेस्ट मैच जीते हैं, जिसमें सात में तो उसे पारी से जीत मिली है।

लेकिन बांग्लादेश ने अपने घर में जो पिछली श्रृंखला खेली है उससे उसे काफी बल मिला है। बांग्लादेशी कप्तान मोहम्मद अशरफुल ने कहा है कि उनके खिलाड़ी मेहमान टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने को बेताब हैं।

अशरफुल ने कहा कि श्रीलंका की गेंदबाजी तो जबर्दस्त है। अधिकतर टीमों के पास या तो तेज गेंदबाजी अच्छी होती है या फिर स्पिन, लेकिन श्रीलंकाई टीम को तो दोनों ही विभाग में महारत हासिल है। उन्होंने कहा कि ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने हमारे खिलाफ 70 विकेट हासिल किए हैं।

श्रीलंका के तेज गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। अब अगर हमें सकारात्मक परिणाम हासिल करना है तो श्रीलंका के गेंदबाजी आक्रमण से सही तरीके से निपटना होगा। बांग्लादेश की टीम अपने यहाँ खेले पिछले दो टेस्ट श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के करीब भी पहुँचे थे और अशरफुल को यही बात उत्साहित कर रही है।

उन्होंने कहा कि हमने घरेलू श्रृंखलाओं में भी अच्छा खेलना शुरू कर दिया है। देखिए श्रीलंका के खिलाफ क्या होता है। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 26 दिसंबर से शुरू होगा और दूसरा टेस्ट तीन से सात जनवरी तक होगा। त्रिकोणीय श्रृंखला 10 से 16 जनवरी तक आयोजित होगी। इस टूर्नामेंट की तीसरी टीम जिम्बाब्वे है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi