Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सचिन कब बनाएँगे तिहरा शतक

Advertiesment
हमें फॉलो करें सचिन कब बनाएँगे तिहरा शतक
नई दिल्ली (वार्ता) , शुक्रवार, 18 जुलाई 2008 (18:56 IST)
रिकॉर्डों के बेताज बादशाह सचिन तेंडुलकर टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर हैं, लेकिन आश्चर्य है कि जहाँ लारा अपने विश्व रिकॉर्ड 11 हजार 953 रन में दो बार तिहरे शतक का आँकड़ा पार कर चुके हैं, वहीं मास्टर ब्लास्टर सचिन 11 हजार 782 रन में अब तक एक बार भी इस आँकडे़ के आसपास नहीं पहुँच पाए हैं।

सचिन टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 39 शतक बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम रखते हैं, लेकिन टेस्ट मैचों में उनका सर्वाधिक स्कोर अब तक नाबाद 248 है। यानी वे 250 का आँकड़ा पार नहीं कर पाए हैं।

श्रीलंका के खिलाफ 23 जुलाई से शुरू होने वाली 3 टेस्टों की सिरीज में यह तो माना जा रहा है कि सचिन लारा का सर्वाधिक रनों का विश्व रिकॉर्ड तोड़ देंगे, लेकिन सचिन के प्रशंसकों को वर्षों से यह सवाल मथ रहा है कि सचिन 300 के जादुई आँकडे़ पर कब पहुँचेंगे।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके लारा दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में नाबाद 400 रन की पारी खेली है।
टेस्ट क्रिकेट में आज तक 3 ही बल्लेबाज ऐसे हैं, जिन्होंने 2-2 बार तिहरे शतक बनाए हैं। इनमें लारा के अलावा ऑस्ट्रेलिया के महान डान ब्रैडमैन और भारत के वीरेन्द्र सहवाग शामिल हैं।

सहवाग ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 5 हजार रन पूरे नहीं किए हैं, लेकिन उनके खाते में 2 तिहरे शतक दर्ज हैं। वैसे यह भी एक दिलचस्प तथ्य है कि टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले 7 बल्लेबाजों में केवल लारा ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनके नाम तिहरा शतक दर्ज है।

इस विशिष्ट क्लब के 6 अन्य सदस्य सचिन, ऑस्ट्रेलिया के एलेन बॉर्डर, ऑस्ट्रेलिया के ही स्टीव वॉ, भारत के सुनील गावस्कर, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और भारत के राहुल द्रविड़ अब तक एक बार भी तिहरे शतक के आँकडे़ के नजदीक नहीं पहुँच पाए हैं।

सचिन का सर्वाधिक स्कोर नाबाद (248), बॉर्डर का (205), वॉ का (200), गावस्कर का नाबाद (236), पोंटिंग का (257) और द्रविड़ का (270) है। भारतीय उप महाद्वीप से सहवाग के अलावा पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद और इंजमाम उल हक तथा श्रीलंका के माहेला जयवर्धने और सनथ जयसूर्या ने भी तिहरे शतक बनाए हैं।

टेस्ट क्रिकेट में अब तक 19 बल्लेबाज तिहरे शतक बना चुके हैं, लेकिन क्रिकेट के मैदान में 19 वर्ष गुजार चुके सचिन अब तक इस विशिष्ट क्लब से बहुत दूर हैं।

अब जब सचिन विश्व रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर खडे़ हैं तो क्या उनसे यह उम्मीद की जा सकती हैं कि श्रीलंका के खिलाफ इस सि‍रीज के दौरान एक पारी में वह 300 के जादुई आँकडे़ को छू पाएँगे।

इस सि‍रीज में वह टेस्ट क्रिकेट में 12 हजार रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी भी बन सकते हैं और तब उनके नाम एक दिलचस्प रिकॉर्ड यह भी आ सकता है कि वह बिना कोई तिहरा शतक बनाएँ 12 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएँ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi