Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सनराइजर्स का सामना मुंबई इंडियंस से

हमें फॉलो करें सनराइजर्स का सामना मुंबई इंडियंस से
हैदराबाद , मंगलवार, 30 अप्रैल 2013 (14:53 IST)
FILE
हैदराबाद। लगातार दो हार झेल चुके सनराइजर्स हैदराबाद का सामना बुधवार को आईपीएल के मैच में सितारों से सजी मुंबई इंडियंस से होगा।

मुंबई को चुनौती देने के लिए मेजबान टीम को अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा ताकि वह फार्म हासिल कर सके जो टूर्नामेंट की शुरुआत में उसने दिखाया था। मुंबई के नौ मैचों में 12 अंक है जबकि हैदराबाद के नौ मैचों में ही 10 अंक हैं।

हैदराबाद के लिए गेंदबाजी ब्रहमास्त्र साबित हुई है लेकिन बल्लेबाजों ने निराश किया है। राजस्थान रायल्स के खिलाफ जयपुर में उसने छह विकेट 29 रन पर गंवा दिये थे जब शिखर धवन, कुमार संगकारा, जी हनुमा विहारी, करण शर्मा और तिसारा परेरा कोई प्रभाव नहीं छोड़ सके।

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी शिखर धवन को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं चल सका। धवन की वापसी और वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी के शानदार फार्म से हैदराबाद की बल्लेबाजी कुछ मजबूत होती दिख रही है लेकिन कुमार संगकारा का खराब फार्म चिंता का विषय है।

हैदराबाद को अपने गेंदबाजी आक्रमण पर गर्व होगा जिसमें दुनिया के नंबर एक गेंदबाज डेल स्टेन, ईशांत शर्मा, स्पिनर अमित मिश्रा, डेरेन सैमी, तिसारा परेरा और करण शर्मा हैं।

दूसरी ओर मुंबई इंडियंस के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा शानदार फार्म में हैं जबकि सचिन तेंदुलकर, ड्वेन स्मिथ और कीरोन पोलार्ड किसी भी गेंदबाज के लिए खतरा हो सकते हैं। गेंदबाजी में मुंबई के पास लसिथ मलिंगा, हरभजन सिंह, मिशेल जॉनसन और धवल कुलकर्णी हैं।

टीमें : मुंबई इंडियंस : रिकी पोंटिंग (कप्तान) , सचिन तेंदुलकर, दिनेश कार्तिक, रोहित शर्मा, रोहित शर्मा, अंबाती रायुडू, कीरोन पोलार्ड, हरभजन सिंह, लसिथ मलिंगा, मिशेल जानसन, प्रज्ञान ओझा, रिषी दीवान, ग्लेन मैक्सवेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमरा, अक्षर पटेल, जलज सक्सेना, अबु नेचिम अहमद, आदित्य तारे, एडेन ब्लिजार्ड, अमितोज सिंह, धवल कुलकर्णी, ड्वेन स्मिथ, जैकब ओरम, जेम्स फ्रेंकलिन, जावेद खान, नाथन कूल्टर नाइल, फिल ह्यूजेस, पवन सुयाल, सूर्यकुमार यादव, सुशांत मराठे।

सनराइजर्स हैदराबाद : कुमार संगकारा (कप्तान), अक्षत रेड्डी, अमित मिश्रा, आनंद राजन, अंकित शर्मा, आशीष रेड्डी, बिप्लव सामंत्रे, कैमरून व्हाइट, क्रिस लिन, डेल स्टेन, डेरेन सैमी, डीबी रवि तेजा, हनुमा विहारी, ईशांत शर्मा, नाथन मैकुलम, पार्थिव पटेल, प्रशांत पद्मनाभन, किंटोन डिकाक, सचिन राणा, शिखर धवन, सुदीप त्यागी, टी सरगुनम, तिसारा परेरा और वीर प्रताप सिंह।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi