Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सभी आईपीएल टीमों की जाँच हो: गायकवाड़

हमें फॉलो करें सभी आईपीएल टीमों की जाँच हो: गायकवाड़
नई दिल्ली , गुरुवार, 15 अप्रैल 2010 (20:54 IST)
WD
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की कोच्चि टीम के धन स्रोत की जाँच के लिए उठे माँगों के बीच इस टीम को खरीदने वाली कंपनी रेन्देवू स्पोर्ट्‍स वर्ल्ड ने आईपीएल की सभी फ्रैंचाइजियों में निवेश के स्रोत की जाँच की माँग की है।

गौरतलब है कि आईपीएल के अध्यक्ष ललित मोदी ने कोच्चि टीम के शेयरधारकों के खुलासे की माँग की थी। उन्होंने कहा था कि आईपीएल के अध्यक्ष होने के नाते उन्हें कोच्चि टीम के मालिकों के बारे में जानने का हक है।

इस बीच रेन्देवू ने आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए मोदी पर ही आरोप मढ़ने शुरू कर दिए हैं। रेन्देवू के प्रवक्ता सत्यजीत गायकवाड़ ने कहा कि मोदी ने कोच्चि को आईपीएल टीम की बोली से हटने के लिए पाँच करोड़ डॉलर राशि की पेशकश की थी।

उन्होंने कहा कि मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार की मदद से कोच्चि के मालिकों को प्रताड़ित करने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा कि भावनगर में आज उनके एक सदस्य के कार्यालय में छापा मारा गया है। अगर कोई रेन्देवू स्पोटर्स में निवेश करने वालों के स्रोत की जाँच करना चाह रहा है तो उसे आईपीएल की सभी फ्रैंचाइजियों के खिलाफ भी यही रूख अपनाना चाहिए।

गायकवाड़ ने आरोप लगाया कि ललित मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा अदानी ग्रुप के साथ मिलकर कोच्चि टीम पर दबाव बना रहे थे कि वह अहमदाबाद आईपीएल टीम के समर्थन में नीलामी से हट जाए।

गौरतलब है कि आईपीएल की कोच्चि टीम उस समय विवादों के घेरे में आ गई जब ललित मोदी ने खुलासा किया कि विदेश राज्यमंत्री शशि थरूर की करीबी माने जाने वाली सुनंदा पुष्कर नाम की एक कश्मीरी महिला को कोच्चि टीम में मुफ्त में 19 फीसदी शेयर दिए गए हैं।

इस खुलासे के बाद भारतीय जनता पार्टी और वामपंथी पार्टियों ने थरूर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और उनके इस्तीफे की माँग कर दी है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi