Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

साक्षरता बढ़ाने में मदद करेगा आईपीएल

Advertiesment
हमें फॉलो करें साक्षरता बढ़ाने में मदद करेगा आईपीएल
नई दिल्ली , मंगलवार, 13 अप्रैल 2010 (12:15 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने देश में साक्षरता दर बढ़ाने और शिक्षा के क्षेत्र में लैंगिक विषमता दूर करने के प्रयासों में सहयोग के लिए अंतरराष्ट्रीय गैरसरकारी संस्था 'रूम टू रीड' के साथ करार किया है।

आईपीएल के कमिश्नर ललित मोदी ने कहा कि इस पहल से वैश्विक स्तर पर निरक्षरता की समस्या से निपटने में मदद मिलेगी और इसके तहत देश में भी साक्षरता दर बढ़ाई जा सकेगी।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 तक दुनिया भर की कुल साक्षर आबादी का 50 फीसदी भारत में होने का अंदाजा है और आईपीएल इस लक्ष्य को पाने में रूम टू रीड का सहयोग करेगा।

उन्होंने कहा कि इससे साक्षरता के प्रति देशव्यापी जागरुकता फैलाने और बिना किसी भेदभाव के बच्चों में बेहतर शैक्षिक अवसर उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इससे क्रिकेटप्रेमियों खासकर आईपीएल के दर्शकों में भी साक्षरता के प्रति जागरुकता आएगी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi