Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सिमंस के टिप्स से गेंदबाजी बेहतर हुई-राहुल

Advertiesment
हमें फॉलो करें सिमंस के टिप्स से गेंदबाजी बेहतर हुई-राहुल
चेन्नई , शनिवार, 10 दिसंबर 2011 (20:54 IST)
लेग स्पिनर राहुल शर्मा का मानना है कि भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच एरिक सिमंस के साथ लंबे सत्र से उन्हें अपनी गेंदबाजी में सुधार लाने में मदद मिली।

इंदौर में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले मैच में ही 43 रन देकर तीन विकेट लेने वाले शर्मा ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से कहा कि मैंने एरिक सिमंस से वैरिएशन पर बात की और इससे मुझे काफी मदद मिली। अश्विन के साथ खेलकर भी बहुत कुछ सीखने को मिला। उम्मीद है कि अनुभव के साथ खेल बेहतर होगा।

पिच के बारे में पूछने पर उसने कहा कि यह टर्निंग पिच लग रही है। हमें यकीन है कि यहां हमें जीत मिलेगी। पिछले दो महीने से एक भी वनडे या टी20 मैच खेलने का मौका नहीं पा सके शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में भी अंतिम एकादश में नहीं थे। पहले तीन वनडे में भी उन्हें जगह नहीं मिली।

शर्मा ने कहा कि मैं निराश नहीं था। मैंने नेट पर काफी समय बिताया और गेंदबाजी के तकनीकी पहलुओं पर मेहनत की। श्रृंखला जीत चुकी भारतीय टीम ने पांचवें और आखिरी वनडे से पहले नेट पर वैकल्पिक अभ्यास किया। सुरेश रैना जैसे कुछ खिलाड़ी होटल के कमरों में ही रहे। कार्यवाहक कप्तान वीरेंद्र सहवाग कल शाम ही यहां पहुंचे। उन्हें दिल्ली में परिवार के साथ समय बिताने के लिए एक दिन का अवकाश दिया गया था।

नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी बीसीसीआई के सालाना पुरस्कार समारोह में भाग लेने चेन्नई में हैं। इस बीच वेस्टइंडीज के विकेटकीपर दिनेश रामदीन का मानना है कि चैम्पियंस लीग टी20 में चेपाक पर खेलने का उनका अनुभव काम आएगा।

रामदीन ने कहा कि चैम्पियंस लीग के अनुभव के आधार पर पिचें धीमी होंगी और स्पिनरों की मददगार भी। पहले 15 ओवर अहम रहेंगे जिसमें अच्छी शुरुआत जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमने श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन किया और कुछ मैचों में करीबी मुकाबला रहा। कुछ पहलुओं पर मेहनत करने की जरूरत है। उम्मीद है कि रविवार को अच्छा खेलकर हम परिणाम 3-2 करेंगे।

रामदीन ने कहा कि कैरेबियाई टीम में कोई भी खिलाड़ी चोटिल नहीं है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi