Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सुरक्षा के आश्वासन के बाद हैदर स्वदेश पहुँचे

Advertiesment
हमें फॉलो करें जुल्कार नैन हैदर पाक खिलाड़ी
कराची , सोमवार, 25 अप्रैल 2011 (15:49 IST)
पकिस्तान में जान के खतरे के मद्देनजर दुबई में िरीज को बीच में छोड़कर भागे पाकिस्तानी विकेटकीपर जुल्कारनैन हैदर सरकार से पुख्ता सुरक्षा मुहैया कराए जाने के आश्वासन के बाद आज लंदन से स्वदेश वापस लौट आए।

सोमवार को इस्लामाबाद लौटे हैदर ने मीडिया से किसी तरह की कोई बात नहीं की और सुरक्षाकर्मियों के साथ चले गए।

पिछले वर्ष नवंबर में हैदर दुबई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही एक दिवसीय सिरीज को बीच में ही छोड़कर बिना बताए लंदन रवाना हो गए थे। हैदर का दावा था कि सट्टेबाजी में शामिल नहीं होने के कारण इससे जुड़े माफिया उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे थे।

24 वर्षीय हैदर ने पाकिस्तान में अपनी जान के खतरे का डर बताकर ब्रिटेन सरकार से राजनीतिक शरण की माँग की थी हालाँकि बाद में गृह मंत्री रहमान मलिक के वतन वापसी पर पुख्ता सुरक्षा मुहैया कराए जाने के आश्वासन के बाद अपना निवेदन वापस ले लिया था।

रविवार को गृह मंत्री ने पत्रकारों को बताया ‍मैंने हैदर से फोन पर बात कर उन्हें और उनके परिवार को एक बार फिर पुख्ता सुरक्षा का भरोसा दिलाया है। साथ ही मलिक ने बताया कि स्कॉटलैंड यार्ड पिछले सप्ताह हैदर को मिली धमकियों के बारे में भी जाँच कर रही है।

वहीं हैदर पर अनुशासनहीनता के लिए आजीवन क्रिकेट खेलने के प्रतिबंध के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा है कि हैदर को फिलहाल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए अनुशासनात्मक प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा। पीसीबी ने हैदर को स्वदेश वापसी के बाद उनके खेलने पर लगे प्रतिबंध हटाने का भरोसा दिया था। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi