Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सौरव के बाद एकाग्रता भंग नहीं होगी:भज्जी

Advertiesment
हमें फॉलो करें सौरव गांगुली
, बुधवार, 5 नवंबर 2008 (22:14 IST)
नागपुर (वार्ता) ऑफ स्पिनर हरभजनसिंह ने कहा कि पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का विदाई मैच होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से यहाँ शुरू हो रहे चौथे और अंतिम टेस्ट में 'टीम इंडिया' का ध्यान भंग नहीं होगा और वह पूरे मनोयोग से खेलेगी।

हरभजन ने कहा क‍ि मैं नहीं सोचता हूँ कि इससे टीम की एकाग्रता भंग होगी। हमारा ध्यान पूरी तरह क्रिकेट पर होगा हम बेहतरीन क्रिकेट खेलेंगे जैसा कि हम इस पूरी सिरीज में खेलते आए हैं और सिरीज 2-0 से अपने नाम करेंगे।

अँगूठे की चोट के कारण दिल्ली टेस्ट में नहीं खेल पाए हरभजन ने नागपुर टेस्ट के लिए अपने आपको पूरी तरह फिट घोषित करते हुए कहा मैं खेलने के लिए शत प्रतिशत फिट हूँ। इससे पहले उन्होंने पुराने स्टेडियम में अभ्यास भी किया।

300 विकेट से मात्र एक कदम दूर हरभजन ने हाल में संन्यास लेने वाले पूर्व कप्तान और दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले के बारे में कहा कि उनकी भरपाई करना बहुत कठिन है। हम सभी भारतीय क्रिकेट के लिए उनके योगदान से भली-भांति वाकिफ हैं। उन्होंने टीम को कई मैच जिताए हैं।

भारतीय ऑफ स्पिनर ने कहा कि कुंबले के संन्यास लेने से अमित मिश्रा जैसे युवा गेंदबाजों के पास टीम में स्थायी जगह बनाने का मौका है। वे अच्छे गेंदबाज हैं और बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। घायल कुंबले की जगह मोहाली टेस्ट में शामिल किए गए मिश्रा ने सात विकेट झटके थे।

भारत चार मैचों की सिरीज में 1-0 से आगे है। उसने मोहाली में विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पर 320 रन की ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी जबकि बेंगलुरु टेस्ट और दिल्ली टेस्ट ड्रॉ रहे थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi