Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ह्यूज और सिडल टेस्ट टीम में शामिल

हमें फॉलो करें ह्यूज और सिडल टेस्ट टीम में शामिल
सिडनी , सोमवार, 21 दिसंबर 2009 (12:36 IST)
FILE
सलामी बल्लेबाज फिल ह्यूज और तेज गेंदबाज पीटर सिडल को बॉक्सिंग डे पर पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह दी गई है।

ह्यूज एशेज सिरीज के दूसरे टेस्ट के बाद से टीम से बाहर चल रहे थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खिंचा। ह्यूज कोहनी की चोट से जूझ रहे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। पोंटिंग अगर चोट के कारण नहीं खेल पाते हैं तो फिल ह्यूज उनका स्थान लेंगे।

दूसरी तरफ पीटर सिडल माँसपेशियों में खिंचाव आ जाने की वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ पर्थ टेस्ट नहीं खेल पाए थे। पाकिस्तान के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू हो रहे टेस्ट के लिए सिडल को 13 सदस्सीय टीम में जगह दी गई है।

टीम इस प्रकार है- रिकी पोंटिंग (कप्तान), शेन वॉटसन, साइमन कैटिच, माइकल हसी, माइकल क्लार्क, फिल ह्यूज, मार्कस नॉर्थ, ब्रैड हैडिन, मिशेल जॉनसन, नाथन हारिट्‍ज, पीटर सिडल, क्लिंट मैकॉय, डग बोलिंगर। (वेबदुनिया न्यूज)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi