Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मुश्ताक देंगे वेस्‍टइंडीज क्रिकेटरों को गेंदबाजी की ट्रेनिंग

Advertiesment
हमें फॉलो करें सकलेन मुश्ताक
सेंट जोंस , शुक्रवार, 30 अगस्त 2013 (21:37 IST)
FILE
सेंट जोंस। पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिनर सकलेन मुश्ताक वेस्टइंडीज के क्रिकेटरों के लिए लगभग एक महीने लंबे स्पिन गेंदबाजी क्लीनिक का आयोजन करेंगे। इस क्लीनिक में अगले महीने भारत के वनडे और टेस्ट दौरे पर जाने वाली 'ए' टीम के सदस्य भी हिस्सा लेंगे

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने कैरेबियाई देशों के मौजूदा और उभरते हुए क्रिकेटरों की स्पिन को मजबूत करने के लिए मुश्ताक से अनुबंध किया है। यह ट्रेनिंग अगले हफ्ते बारबडोस में शुरू होगी।

कैरेबियाई मीडिया कॉर्पोरेशन (सीएमसी) की खबर के अनुसार मुश्ताक ने कहा कि वह विभिन्न आयु वर्ग के 12 पुरुष स्पिन गेंदबाजों के अलावा वेस्टइंडीज की तीन महिला खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देंगे।

निकिता मिलर को भी इस क्लीनिक में हिस्सा लेना था, लेकिन पूर्व निर्धारित निजी प्रतिबद्धता के कारण वे इसमें हिस्सा नहीं ले पाएंगी। उन्हें भी भारत जाने वाली वेस्टइंडीज 'ए' टीम में शामिल किया गया है।

पेरामल और नर्स क्लीनिक में हिस्सा लेने के बाद 10 सितंबर को भारत के लिए रवाना होंगे। शिलिंगफोर्ड 20 सितंबर को रवाना होंगे और टेस्ट श्रृंखला के लिए भारत में टीम से जुड़ेंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi