Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

63वीं बार भारत के टॉप स्कोरर बने सचिन

Advertiesment
हमें फॉलो करें सचिन तेंडुलकर
चटगाँव , मंगलवार, 19 जनवरी 2010 (12:19 IST)
कीर्तिमानों के बेताज बादशाह सचिन तेंडुलकर ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में भारत की पहली पारी में नाबाद 105 रन बनाने के साथ ही 63वीं बार भारतीय पारी में ॉप स्कोरर बनने का गौरव हासिल कर लिया।

मास्टर ब्लास्टर सचिन एक पारी में टाप स्कोरर बनने के वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा के सर्वाधिक 65 बार यह कीर्तिमान बनाने केरिकॉर्ड अब सिर्फ दो कदम पीछे रह गए हैं। सचिन ने नाबाद 105 रन बनाने के साथ अपने करियर का 44वाँ शतक पूरा किया और दूसरे स्थान पर चल रहे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग से अपना फासला पाँच शतक का कर लिया।

सचिन के 1700 चौके पूरे : सचिन ने अपने नाबाद शतक में 11 चौके लगाने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 1700 चौके पूरे कर लिए हैं और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। सचिन के अब 163 टेस्टों से 1705 चौके हो गए हैं।

दूसरे स्थान पर लारा हैं, जिनके 131 टेस्टों से 1559 चौके हैं। तीसरे स्थान पर भारत के राहुल द्रविड़ के 138 टेस्टों से 1420 चौके हैं। सचिन इसके अलावा एकदिवसीय क्रिकेट में 440 मैचों से 1901 चौके लगा चुके हैं और इस मामले में भी वह विश्व रिकॉर्डधारी हैं।

सहवाग की कप्तानी में सचिन का पहला शतक : सचिन अपने करियर में अब तक सात कप्तानों के तहत खेल चुके हैं और उन्होंने वीरेन्द्र सहवाग की कप्तानी में पहली बार शतक बनाया है। कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के चोटिल होने के कारण इस मैच में नहीं खेलने से सहवाग को अपने करियर में तीसरी बार टेस्ट में कप्तान बनने का मौका मिला है।

सचिन ने अपने 44 शतकों में से 15 शतक मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में, 11 शतक सौरव गांगुली की कप्तानी में, चार-चार शतक धोनी और राहुल द्रविड़ की कप्तानी में, दो शतक अनिल कुंबले की कप्तानी में और सात शतक अपनी कप्तानी में बनाए हैं। वह केवल कृष्णामाचारी श्रीकांत की कप्तानी में कोई शतक नहीं बना पाए।

गैर कप्तान के रूप में सचिन के 11000 रन : मौजूदा टेस्ट में अपने 13000 रन पूरे करने वाले सचिन ने गैर कप्तान के रूप में 11000 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं। सचिन ने खुद के कप्तान रहते 25 टेस्टों में 51.35 के औसत से 2054 रन बनाए थे और गैर कप्तान के रूप में उन्होंने अब 138 टेस्टों में 55.94 के औसत से 11021 रन बना लिए हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi