Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पहले विस्तार में मंत्री बनेंगे फारूख

Advertiesment
हमें फॉलो करें पहले विस्तार में मंत्री बनेंगे फारूख
नई दिल्ली (भाषा) , शुक्रवार, 22 मई 2009 (14:27 IST)
प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह ने फारूख अब्दुल्ला को आश्वासन दिया है कि वे मंत्रिमंडल का जब पहली बार विस्तार करेंगे, तो उन्हें भी शामिल किया जाएगा।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बताया कि मनमोहन ने गुरुवार देर रात फोन पर अब्दुल्ला से बातचीत की, क्योंकि ऐसी कुछ सूचना थीं कि मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने के संबंध में नेशनल कॉन्फ्रेंस से कोई संपर्क नहीं किए जाने के कारण पार्टी असहज महसूस कर रही है।

उमर से जब यह पूछा गया कि सरकार के गठन को लेकर कांग्रेस के व्यवहार से क्या वे नाखुश हैं तो उन्होंने कहा ‍कि प्रधानमंत्री ने नाराज होने का कोई मौका ही नहीं दिया है।

उमर ने कल कहा था कि नेशनल कॉन्फ्रेंस किसी पद के लिए अपना कोई दावा नहीं ठोंक रही है लेकिन अगर कांग्रेस उससे संपर्क कर यह बताती कि फारूख को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा अथवा नहीं, तो बेहतर रहता।

फारूख आज प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे, क्योंकि वे आईपीएल के अंतिम चरण के मैचों को देखने के लिए भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के रूप में दक्षिण अफ्रीका रवाना हो रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi