त्रिशंकु लोकसभा की संभावना को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने 16 मई को चुनावी नतीजे आने के बाद नए सहयोगी जुटाने और राजग को एकजुट रखने की जिम्मेदारी अपने प्रमुख रणनीतिकार अरुण अरुण जेटली को सौंपी है।
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने अपनी पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि जेटली मुख्य रणनीतिकार होंगे और वे सांसदों की कमी होने की स्थिति में भाजपा और राजग के कदम के बारे में फैसला करेंगे।
इस मामले में जेटली को पूर्व पार्टी अध्यक्ष एम. वेंकैया नायडू और पार्टी नेता अनंत कुमार सहयोग देंगे।