Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लड़कों के लिए : फर्स्ट डेट में कैसे करें 'सेट'

पहली डेट पर कैसे जमाएं इम्प्रैशन

Advertiesment
हमें फॉलो करें प्यार
वो जमाना गया जब एक-दूसरे की झलक पाने या प्यार का इजहार करने में ही एक अरसा गुजार देते थे, अब जमाना डेटिंग का है। इस नए दौर में प्रेमी कुछ ही मुलाकातों में ही एक-दूसरे की पसंद-नापसंद जान लेने की कोशिश करते हैं। साथ ही ये फैसला करने में भी ज्यादा वक्त नहीं लगाते, कि कौन-सा रिश्ता किसी मुकाम तक पहुंचेगा या नहीं।


FILE


इसलिए जरुरी है कि आप जिसके साथ डेट पर जा रहें है उसके सामने आपका प्रभाव अच्छा और असरदार होना चाहिए। खासकर लड़कों के मामले में खूबसूरती बहुत ज्यादा मायने नहीं रखती, फिर भी आकर्षक व्यक्तित्व तो जरुरी होता है। आइए जानते हैं कि लड़कों को अपनी पहली डेट पर किन जरुरी बातों का ध्यान रखना चाहिए-


अगले पेज पर : कैसा हो ड्रेसअप


अच्छा और सलीके से ड्रेसअप


webdunia
FILE


लड़कों के मामले में जो बात सबसे पहले आती है वो है साफ-सुथरा, अच्छा और सलीकेदार ड्रेसअप क्योंकि अक्सर लड़के इस मामले में थोड़े लापरवाह होते है। साथ ही वो ये सोचते हैं कि उन्हें लड़की की तरह सुंदर दिखना जरुरी नहीं है लेकिन ऐसा नहीं है। लड़कियां भी चाहती हैं कि उनका पार्टनर आकर्षक और सलीकेदार हो। इसलिए आप भी अपनी पहली डेट पर अच्छी से तैयार होकर ही जाएं।

अगले पेज पर : कैसा हो डियो


कूल डियोड्रेंट या क्वॉलिटी परफ्यूम इस्तेमाल करें


webdunia
FILE


आमतौर पर मेल डियोड्रेंट या परफ्यूम्स की महक तीखी या तेज होती है जो हो सकता है आपके पार्टनर को पसंद न आएं। इसलिए अगर पहली डेट पर जाते डियोड्रेंट या परफ्यूम के मामले में खास सावधानी बरतें। हो सके, तो हल्की और लुभावनी महक वाला परफ्यूम इस्तेमाल करें।

अगले पेज पर : समय का रखें ध्यान


समय का विशेष ध्यान रखें


webdunia
FILE


वैसे तो हर जगह समय पर पहुंचना अच्छी आदत होती है लेकिन पहली मुलाकात पर जाते समय इसका खास ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि पहला असर लंबे समय तक प्रभावी होता है।

अगले पेज पर : आवाज धीमी रखें


धीमी आवाज में सलीके से बात करें


webdunia
FILE


पहली डेट पर माहौल ही कुछ ऐसा होता है कि आपकी गलती आपके पार्टनर पर और पार्टनर की गलती आप पर कोई बुरा असर न डाले, इसलिए धीमी आवाज में सलीके से बात करें। पार्टनर के सामने वेटर या किसी अन्य व्यक्ति से बात करें, तो भी इसका खास ख्याल रखें।

अगले पेज पर : मोबाइल से दूरी जरूरी

मोबाइल बंद या साइलेंट मोड पर रखें


webdunia
FILE


पहली डेट पर अक्सर लोग अपना मोबाइल ऑफ नहीं करते और कई बार ऐसे में सामने वाले को बुरा लगता है या खुलकर बात करने में दिक्कत महसूस होती है इसलिए हो सके, तो अपना मोबाइल ऑफ रखें। अगर आपको कोई जरुरी फोन आने की उम्मीद हो, तो उसे वाइब्रेशन मोड पर सेट कर दें।

अगले पेज पर : तारीफ के दो बोल


अच्छा लगने पर तारीफ करें



webdunia
FILE


अगर आपको अपने पार्टनर से मिलने के बाद उसकी कोई बात या खूबी अच्छी लगे, तो जाने से पहले तारीफ जरुर करें। इससे ये पता चलता है कि आपने उसमें दिलचस्पी ली और मुलाकात के दौरान उसकी खासियत को महसूस किया।

समाप्त

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi