Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

साथी का उत्साह बढ़ाने से गहराता है प्यार

हमें फॉलो करें साथी का उत्साह बढ़ाने से गहराता है प्यार
FILE
आज विरले ही लोग मिलते हैं जोकि आपका उत्साह बढ़ाते मिलेंगे। कदम-कदम पर आपको संभालते हुए मिलेंगे। इसके उलट आज समाज में ऐसे लोगों की बहुतायत है जोकि स्वयं को हर तरह से श्रेष्ठ साबित करना चाहते हैं और दूसरों को नीचा दिखाने से भी परहेज नहीं करते। ये लोग कोई और नहीं वे ही होते हैं जो आपके साथ दिन-रात उठते बैठते हैं। चाहे किसी भी घर-परिवार, नौकरी पेशा, स्कूल कॉलज कहीं भी मिल जाएंगे।

प्रेमी/प्रेमिका और पति/पत्नी में भी ऐसा होना आम बात है। यदि आप दोनों एक-दूसरे का हौसला बढ़ाते हैं तो इससे आपका प्यार भी अधिक प्रगाढ़ होता है। दोस्तों की दोस्ती गहरी होती है।

सर्वप्रथम तो हम साथी की क्षमताओं का सही आकलन करें तो उसमें हीनभावना नहीं आएगी। फिर उसमें विश्वास जगाएं कि वह इससे भी बेहतर कर सकता है। किसी जगह आपको कमी नजर भी आती है तो उसे आप प्रशिक्षित करें या नहीं कर सकते तो बाजार में हरेक प्रशिक्षण की क्लास आसानी से उपलब्ध हैं, इनकी मदद लें।

ये सभी लोग यूँ तो आपके अपने हैं और आपका भला ही चाहते हैं पर केवल भला चाहना ही काफी नहीं होता है। आपका आचरण ही किसी व्यक्ति के प्रति आपकी सही मंशा को दर्शाता है। प्यार करने वाले को यह बात खूब अच्छी तरह समझ लेनी चाहिए, इसलिए प्यार करने वालों को एक-दूसरे की क्षमता पर विश्वास दिखाना और हौसला अफजाई करना बहुत ही मायने रखता है।

दुनिया में वे लोग सबसे ज्यादा किस्मत वाले हैं जिन्हें कोई इतना प्यार करता है कि उसकी सारी खूबियाँ जमाने के सामने लाए या कम से कम उसे उसकी खूबियों की पहचान कराकर उसे खुशी का अहसास कराए।

इसका फायदा आपको भी बखूबी सामने वाले से भी मिलता है। प्यार बढ़ने के साथ-साथ आप अपने-अपने क्षेत्रों में तरक्की भी करते हैं। - वेबदुनिया फीचर डेस्क

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi