मेरे दिल में तू ही तू है, दिल की दवा क्या करूँ
दिल भी तू है, जाँ भी तू है तुझपे फिदा क्या करूँ
पत्नी (पति से) : आज की रात कुछ ऐसा करो कि बस पसीना आ जाए।
पति फैन ऑफ करके सो गया।
लेडी स्विमर और जय
ऑफिसर जय : मैम यहां महिलाओं को नहाने की मनाही है।
महिला : तो जब मैं कपड़े उतार रही थी तब क्यों नहीं बताया आपने।
जय : मैम कपड़े उतारना मना नहीं है।
वह आईं हम देखते रहे
वह मुस्कुराईं हम चुप रहे
वह बोलती रहीं हम खोए रहे
पर जब वो जाने लगीं
तो हम चिल्लाए
मैम अटेंडेंस तो ले लो।