Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

किसानों को 743 करोड़ का ऋण वितरित

Advertiesment
हमें फॉलो करें किसानों को 743 करोड़ का ऋण वितरित
रायपुर (वार्ता) , शुक्रवार, 11 सितम्बर 2009 (10:51 IST)
छत्तीसगढ़ में प्राथमिक सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को चालू खरीफ मौसम के दौरान खेती के लिए अब तक 743 करोड़ 22 लाख रुपए का ऋण दिया जा चुका है।

आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि यह राशि पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले 171 करोड़ 51 लाख रुपए अधिक है। गत वर्ष इसी अवधि में समितियों के जरिए किसानों को 571 करोड़ रुपए का ऋण दिया गया था।

सूत्रों ने बताया कि चालू खरीफ के दौरान इस महीने की सात तारीख तक प्रदेश के किसानों को सहकारी समितियों के माध्यम से वितरित ऋणों में 449 करोड़ 18 लाख रुपए की नगद राशि शामिल है जबकि 294 करोड़ 04 लाख रुपए का ऋण खाद बीज आदि वस्तु के रूप में उपलब्ध कराया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi