Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

छात्र अपहरण का मामला नहीं सुलझा

Advertiesment
हमें फॉलो करें छात्र अपहरण इंदौर फिरौती अपराध
इंदौर , शुक्रवार, 11 मार्च 2011 (17:34 IST)
मध्यप्रदेश के इंदौर में अध्ययनरत एक छात्र के अपहरण की घटना के बाद आरोपियों और छात्र के बारे में अभी तक कोई पता नहीं चल सका है।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि हालाँकि राजस्थान के झालावाड में एक शव पाए जाने की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कहीं यह शव अपहृत छात्र गुलशन का ही तो नहीं है। शिनाख्त के लिए डीएनए टेस्ट करवाया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि मूल रूप से राज्य के खंडवा जिला निवासी गुलशन का विगत दिनों अपहरण कर लिया गया है। उसके बारे में आज तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। कथित अपहरणकर्ताओं के कहने पर परिजनों ने फि रौती के रूप में एक बैंक खाते में कुछ रकम भी जमा करवा दी है, लेकिन किसी ने अभी तक इसकी निकासी नहीं की है।

इस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस के अलग.अलग दल राजस्थान में डेरा डाले हुए हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi