डेंगू के वायरस ने मुख्यमंत्री के बंगले में भी दस्तक दे दी है। मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को 74 बंगला क्षेत्र में आवंटित बंगले के केयरटेकर शोभित की पत्नी संजना को भी डेंगू बुखार हो गया है। रेपिड टेस्ट से संजना में डेंगू की पुष्टि हुई है।
संजना पति शोभित के साथ अभी उसी बंगले में रह रही है, जिसमें मुख्यमंत्री निवास जाने के पहले श्री चौहान रहते थे। शोभित वर्तमान में इस बंगले के केयरटेकर हैं।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. पद्माकर त्रिपाठी ने बताया कि संजना को डेंगू की पुष्टि होने के बाद मलेरिया कार्यालय के अमले ने बंगले के आसपास कीटनाशकों का छिड़काव भी कर दिया है।