राजन कटोच को गृह विभाग की कमान
वरिष्ठ आईएएस अफसरों के तबादले
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने सोमवार को वरिष्ठ आईएएस अफसरों के बहुप्रतीक्षित फेरबदल को अंजाम दिया। इसके तहत अब प्रमुख सचिव राजन कटोच को गृह विभाग का मुखिया बनाया गया है, लेकिन हाल में मुख्य सचिव वेतनमान के लिए हुई डीपीसी के बाद सिर्फ एक अफसर आईएम चहल को ही अपर मुख्य सचिव पदस्थ करने के आदेश जारी किए गए हैं।
व्यापमं अध्यक्ष दिलीप मेहरा को अब अध्यक्ष राजस्व मंडल ग्वालियर, राकेश बंसल को राजस्व मंडल से अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल और आईएम चहल को पदोन्नति के बाद आदिम जाति अनुसंधान संस्थान में भी पदस्थ रखा गया है।
एसीएस बनने के लिए प्रतीक्षारत प्रमुख सचिव आजाक ओपी रावत को नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष बना दिया गया है, जबकि एमके राय को पिछड़ा वर्ग कल्याण से व्यावसायिक परीक्षा मंडल अध्यक्ष पदस्थ किया है।
आयुक्त ग्रामीण विकास इंद्रनील शंकर दाणी को प्रमुख सचिव कृषि व सहकारिता, प्रवेश शर्मा को कृषि सहकारिता से पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक कल्याण, देवराज बिरदी को स्वास्थ्य से प्रमुख सचिव आजाक, आर. परशुराम को प्रतिनियुक्ति से लौटने पर आयुक्त ग्रामीण विकास व प्रमुख सचिव पंचायत तथा सुधीरंजन मोहंती को आयुक्त अजा विकास से सचिव स्वास्थ्य पदस्थ किया गया है।-नईदुनिया