विषाक्त मिठाई से सवा सौ से अधिक बीमार
प्रभावितों में बड़ी संख्या में बच्चे
एरोड्रम थाना क्षेत्र की विद्या पैलेस कॉलोनी में दूषित मिठाई खाने से 125 से अधिक लोग बीमार हो गए। यहाँ एक शोकाकुल परिवार द्वारा आयोजित चेहलूम की फातेहा में मंगलवार रात भोजन में मिठाई शामिल थी।
सुबह एक के बाद एक कई लोग उल्टी व जी मिचलाने की शिकायत के बाद अलग-अलग अस्पतालों में पहुँचे। फूड पाइजनिंग (विषाक्त भोजन) की सूचना मिलने पर प्रशासन भी सक्रिय हुआ और दो दुकानों पर छापे मारकर सेंपल लिए।
बीती रात छोटा बांगड़दा क्षेत्र स्थित विद्या पैलेस कॉलोनी में डीएसपी इकबाल अहमद कुरैशी के निधन के बाद फातेहा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में शामिल लोगों को खाना खाने के बाद अचानक उल्टियों की शिकायत होने लगी। देखते ही देखते एक के बाद एक कई लोग बीमार हो गए। मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
दिवंगत कुरैशी के परिजन सिद्दीकी ने बताया कि प्रभावितों की संख्या करीब 125 है, जिसमें अधिकांश बच्चे हैं। उन्होंने कहा कि यह हादसा बॉम्बे बाजार स्थित नियाजी स्वीट्स से लाई गई मिठाई खाने से हुआ है, क्योंकि बच्चों द्वारा ज्यादा इसे ही खाया गया था।
परिजनों ने देर रात जब घटना की शिकायत उक्त दुकान के संचालक से की तो उसका कहना था कि मैंने पिपली बाजार स्थित एक दुकान से मावा खरीदा था। मामले की सूचना मिलते ही निगम अधिकारियों द्वारा मिठाई की दुकान के अलावा पिपली बाजार स्थित श्रीजी मावा दुकान से भी सेंपल लिए। हालाँकि यह खानापूर्ति भर रही, क्योंकि नियाजी स्वीट्स के मालिक ने स्वीकार किया कि वह स्टॉक अब खत्म हो चुका है। (नईदुनिया)