Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मप्र में मतदान कार्य के लिए आंध्र की पुलिस

Advertiesment
हमें फॉलो करें मप्र में मतदान कार्य के लिए आंध्र की पुलिस
उज्जैन (वार्ता) , मंगलवार, 25 नवंबर 2008 (14:17 IST)
मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में शांतिपूर्ण स्वतंत्र मतदान कराने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आंध्रप्रदेश के विशेष सशस्त्र बल की चार कंपनियाँ तैनात की जाएँगी।

जिले में 27 नवम्बर को होने वाले चुनाव के लिए यहाँ हुई जोनल अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेटों, निर्वाचन अधिकारियों की बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक मनजीतसिंह नारंग ने बताया कि जिले में निर्विघ्न एवं निष्पक्ष मतदान कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आंध्रप्रदेश के विशेष सशस्त्र बल की चार कंपनियाँ की तैनाती भी जिले में की जाएँगी।

नारंग ने बताया कि जिले में कुल 1335 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं जिनमें 369 मतदान केन्द्रों को अति संवेदनशील और संवेदनशील माना गया है। जितने भी संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं, उनमें दो वर्दीधारी पुलिस की तैनाती की जाएगी। साथ ही किसी एक स्थान पर जहाँ तीन मतदान केन्द्र से अधिक हैं। वहाँ हेड कांस्टेबल स्तर पर पुलिस अधिकारी भी लगाया गया है। 934 मतदान केन्द्र सामान्य हैं तथा वहाँ एक एक वर्दीधारी की तैनाती की गई है। इसके साथ एक विशेष पुलिस अधिकारी को भी तैनात किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 88 सर्कलों में पुलिस मोबाइल चलेगी तथा इसके अलावा प्रत्येक थाने एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की कंबाइंड मोबाइल एवं एसडीओपी एवं नगर निरीक्षक की मोबाइल मय फोर्स निरन्तर भ्रमण करती रहेगी तथा पूरे जिले में रिजर्व बल की व्यवस्था की जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi