Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मप्र में 65 प्रतिशत मतदान

हमें फॉलो करें मप्र में 65 प्रतिशत मतदान
भोपाल (एजेंसियाँ) , गुरुवार, 27 नवंबर 2008 (23:09 IST)
मध्यप्रदेश में तेरहवीं विधानसभा के गठन के लिए गुरुवार को सभी 230 सीटों के लिए हुए मतदान के दौरान तीन करोड़ 63 लाख चार हजार एक सौ 52 मतदाताओं में से 65 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने वोट डाले।

राज्य निर्वाचन कार्यालय के सूत्रों के अनुसार रात दस बजे तक मिली सूचनाओं के अनुसार सभी 50 जिलों से 65 प्रतिशत मतदाताओं की ओर से मताधिकार का उपयोग करने की जानकारी प्राप्त हुई है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मतदान आमतौर पर शांतिपूर्ण रहा। हालाँकि ग्वालियर व चंबल इलाके में कुछ स्थानों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन लूटने उन्हें क्षतिग्रस्त करने तथा उपद्रवियों द्वारा पुलिस बल पर फायरिंग की छिटपुट घटनाएँ सामने आए हैं, लेकिन कहीं भी पुनर्मतदान की स्थिति बनने की संभावना नहीं है।

शाम पाँच बजे समाप्त हुए मतदान के लिए प्रदेश के कुल 230 निर्वाचन क्षेत्रों में 3180 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 47209 मतदान केन्द्रों पर ईवीएम में कैद हो गया है। मतों की गिनती दस दिन बाद 8 दिसंबर को होगा।

मध्यप्रदेश में आज जिन दिग्गजों के चुनावी भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया, उनमें मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, विधानसभा अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी, बारहवीं विधानसभा में विपक्ष की नेता जमुनादेवी, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर एवं उमा भारती केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री अर्जुनसिंह के पुत्र अजयसिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी और प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुभाष यादव आदि शामिल हैं।

चुनाव में भाजपा के चुनाव प्रचार की कमान जहाँ मुख्यमंत्री चौहान के हाथों में रही, वहीं कांग्रेस का प्रचार अभियान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पचौरी ने संभाल रखा था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi