Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत का सबसे सस्ता स्मार्ट फोन लाया नोकिया

Advertiesment
हमें फॉलो करें नोकिया मोबाइल
PR


फिनलैंड की मोबाइल कंपनी नोकिया ने विंडोज-8 ऑपरेटिंग सिस्टम से चलने वाले दो नए फोन बाजार में उतारे। कंपनी ने लूमिया-520 और लमिया-720 बाजार में उतारा। लूमिया-520 हफ्ते जबकि लूमिया-720 अप्रैल के दूसरे पखवाड़े तक बाजार में उपलब्ध होगा।

अगले पन्ने पर पढ़ें, दोनों फोन की खासियत...


webdunia
PR


क्या है नोकिया लूमिया-520 की विशेषताएं : यह फोन नोकिया ने कम कीमत के एंड्रायड फोन्स से मुकाबला करने के लिए उतारा है। एक गीगाहर्ट्‍ज ड्‍यूर कोर स्नैपड्रेगन प्रोसेसर। सुपर सेंसेटिव और टच फीचर के साथ 4 इंच की स्क्रीन। 5 मैगापिक्सल का कैमरा। 8 जीबी मैमोरी, माइक्रो एसडी कार्ड से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी कीमत करीब 10,500 रुपए रहेगी।

आगे पढ़ें क्या है खास लूमिया 720 में...


webdunia
PR

लूमिया 720 की विशेषताएं : एक गीगाहर्टज ड्‍यूल कोर स्नैपड्रेगन एस 4 प्रोसेसर। 8 जीबी मेमोरी, 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 7 जीबी स्काई ड्राइव स्टोरेज है। 4.3 इंच की सुपर सेंसेटिव स्क्रीन। 6.7 मैगापिक्सल का कैमरा, जिसका लैंस कार्ल जायस है। अर्पचर 1.9 एफ। इससे आप कम लाइट में भी बेहतरीन फोटो खींच सकते हैं।

लाल, पीले, सफेद और काले पांच रंगों में उपलब्ध इस मोबाइल में ऐसे फीचर्स जो मोबाइल से फोटो खींचने वालों को पसंद आएंगे। 1.3 मैगापिक्सल का फ्रंट कैमरा। माना जा रहा है भारतीय मोबाइल बाजार में इसकी कीमत 18-20 हजार के बीच होगी। नोकिया ने ये फोन बार्सिलोना में वर्ल्ड मोबाइल कांग्रेस में लांच किए थे।
(Photo courtesy : Nokia. Com)

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi