Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सैमसंग चैम्प 3.5g : मल्टीमीडिया फोन

ज्यादा फन, बेहतर रिस्पांस

Advertiesment
हमें फॉलो करें सैमसंग चैम्प
FC
FILE
7.1 सेमी की टच स्क्रीन के साथ ज्यादा फन और बेहतर रिस्पांस वाला फोन है सैमसंग चैम्प 3.5 जी। मल्टीपल होम स्क्रीन पेजेस आप क्रिएट कर अपने पसंदीदा गेम्स, एसएनएस, कैलेंडर और अन्य एप्लीकेशन्स के अनुसार उसे कस्टमाइज कर सकते हैं। इसे आप जब चाहें अपनी प्रायरिटी के अनुसार स्लाइड भी कर सकते हैं।

तेज स्पी
चैम्प 3.5 जी की स्पीड आश्चर्यजनक है जोकि एचएसडीपीए 7.2 एमबीपीएस की गति से चलता है। इसका मतलब आप पलक झपकते ही इसके वीडियो टेलीफोन कैमरे से वीडियो कॉल्स, लाइव टीवी या कंटेंट डाउनलोड कर सकते हैं।

वाई-फाई 802 की सहायता से कहीं भी कभी भी इंटरनेट ब्राउज कर सकते हैं। 11बी/जी/एन सबसे तेज और सबसे बड़ा वाई-फाई कवरेज है।

प्लेटफॉर्म
बैंड

FILE
* जीएसएमएंडईडीजीई बैंड
850/900/1800/1900 मेगा हर्ट्‍ज
* 3 जी बैंड : एचएसडीपीए 7.2 एमबीपीएस (900/2,100 मेगा हर्ट्‍ज)

नेटवर्क एंड डेटा
* जीपीआरएस : हां
* ईडीजीई : हां
* 3जी : हां

ऑपरेशन सिस्टम
* प्रोप्रिएटरी

ब्राउजर
* डॉल्फिन 1.5
जावा
* एमआईडीएम 2 .1/सीएलडीसी 1.1

वजन : 112 ग्राम

लंबाई/चौड़ाई/ऊंचाई
102.7/55.3/11.9 एमएम

बैटरी : स्टैंडर्ड
* कैपेसिटी : 1000 एमएएच
* टॉक टाइम : 10 घंटे (2 जी), 5 घंटे (3 जी)

कीमत : 5250 रुपए।

इमेज साभार : सैमसंग वेबसाइट

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi