केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार का तोहफा
महँगाई भत्ता दस प्रतिशत बढ़ा
सरकार ने केद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महँगाई भत्ते में दस प्रतिशत की बढ़ोतरी करके उन्हें आने वाले त्योहारों का तोहफा दिया है।
प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह की अध्यक्षता में हु्ई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का फैसला किया गया। महँगाई भत्ते में यह वृद्धि पिछली एक जुलाई से लागू होगी।
महँगाई भत्ते में यह वृद्धि मौजूदा दर के अतिरिक्त होगी। महँगाई भत्ते की मौजूदा दर मूल वेतन या पेंशन की 35 प्रतिशत है।
बढ़ती महँगाई से सरकारी कर्मचारियों के महँगाई भत्ते में की गई इस वृद्धि से राजकोष पर प्रतिवर्ष 9303.20 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा। चालू वर्ष में शेष आठ महीनों (जुलाई से फरवरी 2011) के दौरान इस पर 6202.10 करोड़ रुपए खर्च होंगे। (वार्ता)