Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मैच से करीब आए भारत-पाक

Advertiesment
हमें फॉलो करें मैच से करीब आए भारत-पाक
नई दिल्ली , गुरुवार, 31 मार्च 2011 (13:08 IST)
विदेश सचिव निरूपमा राव ने कहा कि भारत और पाकिस्तान में क्रिकेट के प्रति जबर्दस्त प्रेम ने दोनों देशों को मोहाली में एकता के सूत्र में पिरो दिया।

निरूपमा राव ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर कहा कि क्रिकेट के प्रति प्रेम ने भारत और पाक को मोहाली में एकजुट कर दिया। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि हमें इसका इस्तेमाल आपसी अविश्वास की खाई को पाटने तथा सभी स्तरों पर एकजुट होकर काम करने के लिए करना चाहिए।

विदेश सचिव ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों ही देशों की रणनीतिक रूप से स्थिति ऐसी है कि वे साथ मिलकर काम करने और साझा हल निकालने में आने वाली चुनौतियों का मिलकर सामना करने के लिए बने हुए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों के लिए गरीबी, अज्ञानता, जनसंख्या और स्वास्थ्य चुनौतियाँ हैं जिनका सामना किया जाना है। प्रधानमंत्री ने आशा जताई कि पाकिस्तान में लोकतंत्र अच्छे से विकसित हो।

विदेश सचिव ने कहा कि मोहाली की भावना ने यह भी स्पष्ट किया कि खेल संपर्को और संसदीय आदान-प्रदान को भी सामान्य बनाए जाने की जरूरत है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi