Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आईजीआई देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईजीआई
नई दिल्ली , रविवार, 13 मार्च 2011 (10:54 IST)
दिल्ली का इंदिरा गाँधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से है। देश में किसी भी अन्य हवाई अड्डे की तुलना में आईजीआई से रोजाना सबसे ज्यादा उड़ानों का परिचालन होता है। इसके बाद मुंबई के सीएसटी हवाई अड्डे का नंबर आता है।

आधिकारिक आँकड़ों के अनुसार, पिछले साल अप्रैल से दिसंबर के दौरान आईजीआई से रोजाना औसतन 741 उड़ानों का परिचालन हुआ। वहीं मुंबई से प्रतिदिन 695 उड़ानों का परिचालन हुआ। इन उड़ानों में अंतरराष्ट्रीय, घरेलू के अलावा सामान्य विमानन या प्राइवेट चार्टर्ड उड़ानें शामिल हैं।

आईजीआई से उड़ान भरने वाले कुल 741 उड़ानों में से 386 घरेलू और 200 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें थीं। वहीं मुंबई से औसतन रोजाना 187 अंतरराष्ट्रीय और 473 घरेलू उड़ानों का संचालन हुआ।

आलोच्य अवधि में चेन्नई के हवाई अड्डे से रोजाना औसतन 316, बेंगलुरु से 304, कोलकाता से 259 और हैदराबाद से 227 उड़ानों का परिचालन हुआ। इनके बाद कोचिन से 112 और अहमदाबाद से 106 विमानों से उड़ान भरी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi