Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

केदारनाथ के कपाट खुले

हमें फॉलो करें केदारनाथ के कपाट खुले
रूद्रप्रयाग (वार्ता) , गुरुवार, 30 अप्रैल 2009 (18:20 IST)
उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध तीर्थ केदारनाथजी के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए गुरुवार सुबह सवा छह बजे विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना और वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच खोल दिए गए।

समुद्र तल से 11 हजार सात सौ पचास फुट ऊँचाई पर स्थित केदारनाथ धाम के कपाट खुलते ही बम भोले के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूँज उठा।

इस अवसर पर करीब पाँच हजार श्रद्धालुओं ने केदारनाथ में अखंड ज्योति के दर्शन किए। कपाट खुलने के समय रूद्रप्रयाग जिला अधिकारी दिलीप जावलकर सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी अखंड ज्योति के दर्शन किए। शीतकाल में बर्फ गिरने के कारण केदारनाथ की पूजा एवं दर्शन उनके शीतकालीन प्रवास ओंकारेश्वर मंदिर (ऊखीमठ) में होते हैं, जबकि गर्मियों में केदारनाथ धाम मंदिर में।

केदारनाथ धाम में पहली बार देखा गया है कि इस बार यहाँ कपाट खुलने के समय बर्फ का कहीं एक छींटा भी नहीं है, जबकि पिछले सालों तक यहाँ कपाट खोलने के समय पूरे क्षेत्र में बर्फ रहती थी।
यहाँ मौसम सुहावना है न ठंड है न गर्मी। लोगों का कहना है कि जंगलों में आग लगी होने के कारण ही बर्फ नहीं है। जंगलों में आग के कारण केदारनाथ क्षेत्र में भी धुँध बनी हुई है, जिससे दूर के प्राकृतिक दृश्यों का आकर्षण यात्रियों को नहीं मिल पा रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi