आंध्रप्रदेश के तिरुमला वेंकटेश्वर मंदिर में 29 सितंबर को वार्षिक ब्रह्मोत्सव का शुभारंभ हुआ। 7 अक्टूबर तक चलने वाले इस महोत्सव का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। श्रीवरी मंदिर तिरुमला में नौ दिनों तक चलने वाले इस उत्सव के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
उत्सव की शुरुआत 29 सितंबर को प्रात: ध्वजारोहण के साथ हुई और शाम को पेड्डा शेष उत्सव का आयोजन हुआ। 30 सितंबर को प्रात: काल चिन्नाशेष वाहनम और शाम को हंस वाहनम का आयोजन हुआ। इसी तरह एक अक्टूबर को प्रात: सिंह वाहनम और शाम को मुथपु पंडरी वाहनम उत्सव का आयोजन होगा। 2 अक्टूबर को कल्पवृक्ष वाहनम और शाम को सर्वभूपाल वाहनम का आयोजन होगा।