नरेन्द्र मोदी के 7 'महा'झूठ...
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी इन दिनों मीडिया का 'प्रमुख चेहरा' हैं। देश के प्रधानमंत्री से ज्यादा मोदी के भाषणों के चर्चा होती है, वे जो बोलते हैं उसकी चीर-फाड़ भी काफी होती है। पिछले कुछ दिनों से यह बहुत ज्यादा हो रहा है।
मोदी के हाल के भाषणों की कुछ ऐसी बातें हैं, जिन्हें उनके झूठ के रूप में बताया जा रहा है। अब यह उनके झूठ हैं या फिर जानकारी का अभाव यह फैसला तो जनता ही कर सकती हैं। आइए देखते हैं नरेन्द्र मोदी से जुड़े 'सात महाझूठ'....पहला झूठ - नरेन्द्र मोदी का कहना है कि चीन अपनी जीडीपी का 20 प्रतिशत शिक्षा पर खर्च करता है, लेकिन भारत सरकार नहीं। क्या है सच : हकीकत यह है कि चीन अपनी जीडीपी का महज 3.93 प्रतिशत ही शिक्षा पर खर्च करता है। वहीं भारत में एनडीए सरकार के कार्यकाल में शिक्षा पर 1.6 प्रतिशत खर्च हुआ और यूपीए के कार्यकाल में सालाना जीडीपी का 4.04 प्रतिशत शिक्षा पर खर्च हुआ है।
अगले पन्ने पर दूसरा झूठ...
दूसरा झूठ : मोदी ने सभा भारतीय इतिहास से बिहार के गौरव का उदाहरण बखान करते हुए बताया कि सिकंदर महान को गंगा नदी के तट पर बिहारियों ने हराया था।