Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बीटी बैंगन संबंधी रिपोर्ट पर सवाल

हमें फॉलो करें बीटी बैंगन संबंधी रिपोर्ट पर सवाल
नई दिल्ली , रविवार, 26 सितम्बर 2010 (23:31 IST)
बीटी बैंगन पर वन एवं पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश को पहले ही एक रिपोर्ट दे चुके अमेरिकी वैज्ञानिक ने अपनी ताजा रिपोर्ट में फिर एक बार विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट को 'संदिग्ध' और 'अधकचरी' वैज्ञानिक मान्यताओं और प्रक्रियाओं पर आधारित बताया है।

उल्लेखनीय है कि मंत्रालय की आनुवांशिक अभियांत्रिकी मान्यता समिति जीईएसी ने भारत में विजातीय जीन से विकसित बीटी बैंगन की व्यावसायिक खेती को मान्यता देने की सिफारिश की थी।

मिनिसोटा विश्वविद्यालय के एंटोमोलॉजी (कीट विज्ञान) विभाग के प्रोफेसर डेविड एंडो ने भारत में बीटी बैंगन से पर्यावरण के समक्ष उठने वाले जोखिमों पर पर्यावरण एवं वन मंत्रालय की समिति जीईएसी द्वारा कराए गए आकलन पर अपनी 80 पृष्ठों की यह समीक्षा रिपोर्ट तैयार की है। इसमें मोनसेंटो कंपनी की ओर से सरकार को बीटी बैंगन के परीक्षण के बारे में दी गई जानकारी और जीईसी द्वारा बिठाई गई द्वितीय विशेषज्ञ समिति की रपट की विधिवत समीक्षा की गई है।

यह रिपोर्ट रविवार को यहाँ सामाजिक कार्यकर्ता अरुणा रोड्रिग्स ने जारी करते हुए कहा कि द्वितीय विशेषज्ञ समिति ने पर्याप्त वैज्ञानिक परीक्षण एवं मानव स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण को होने वाले संभावित दूरगामी नुकसानों का आकलन किए बगैर देश में बीटी बैंगन की खेती की सिफारिश की, वह पाप है। उन्होंने कहा कि विज्ञान का क्षेत्र भी भ्रष्टाचार से अछूता नहीं है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi