तमिलनाडु के वरिष्ठ नेता और सांसद एस तिरूनावुक्करासु सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए।
कांग्रेस महासचिव एवं तमिलनाडु मामलों के प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने यहाँ एक संवाददाता सम्मेलन में तिरूनावुक्करासु के कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि तिरूनावुक्करासु भाजपा की प्राथमिक सदस्यता और साथ ही राज्य सभा की अपनी सदस्यता से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हुए हैं।
तिरूनावुक्करासु भाजपा के टिकट पर 2004 में मध्य प्रदेश से राज्यसभा के लिए चुने गए थे। आजाद ने तिरूनावुक्करासु का पार्टी में शामिल होने का स्वागत करते हुए कहा कि इससे तमिलनाडु में पार्टी को और मजबूती मिलेगी। इस मौके पर गृह मंत्री पी चिदम्बरम और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी मौजूद थे।
तिरूनावुक्करासु तमिलनाडु में 1972 में अन्नाद्रमुक पार्टी के गठन से लेकर 1997 तक उस पार्टी में रहे और लगातार छह बार विधायक चुने गए। मंत्री के रूप में उन्होंने अनेक प्रमुख विभागों का दायित्व संभाला।
1997 में उन्होंने अन्नाद्रमुक से अलग होकर अपनी पार्टी एमजीआर एडीएमके बनाई और 1999 में लोकसभा के लिए चुने गए। बाद में उनकी पार्टी का भाजपा में विलय हो गया और वे केन्द्र में राजग सरकार में जहाजरानी और बाद में संचार राज्य मंत्री बने।(भाषा)