Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत-पाकिस्तान के गृह सचिवों की बैठक

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत-पाकिस्तान के गृह सचिवों की बैठक
नई दिल्ली , सोमवार, 28 मार्च 2011 (12:38 IST)
भारत और पाकिस्तान के गृह सचिवों की सोमवार को बैठक हो रही है जिसमें मुंबई आतंकी हमलों की जाँच में प्रगति सहित दोनों देशों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।

गृह सचिव जी के पिल्लै और उनके पाकिस्तानी समकक्ष चौधरी कमर जमाँ की बैठक दो दिनों तक चलेगी। वे मुंबई मामले के षड़यंत्रकारियों को न्याय के दायरे में लाने में इस्लामाबाद की अनिच्छा सहित विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे।

गृह सचिवों की बैठक प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके पाकिस्तानी समकक्ष यूसुफ रजा गिलानी के बुधवार को मोहाली में हो रहे भारत पाकिस्तान सेमीफाइनल मैच देखे जाने के पूर्व हो रही है।

छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे जमाँ ने कल कहा था कि पिल्लै के साथ उनकी बातचीत का मकसद दोनों पड़ोसियों के बीच शांति को बढ़ावा देने और उसे मजबूत बनाने का है।

दिल्ली रवाना होने से पूर्व जमां ने अटारी-वाघा सीमा पर कल कहा था कि दोनों पक्षों के ऐसे प्रयासों से शांतिपूर्ण संबंधों को बढ़ावा मिलेगा और लोगों के आपसी संबंध बेहतर होंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi