Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महंगाई से राहत, पेट्रोल तीन रुपए सस्ता हुआ

हमें फॉलो करें महंगाई से राहत, पेट्रोल तीन रुपए सस्ता हुआ
नई दिल्ली , बुधवार, 1 मई 2013 (09:10 IST)
FILE
नई दिल्ली। अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम घटने के मद्देनजर तेल कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल के दाम तीन रुपए घटाने का एलान किया है।

नई दरें कल मध्य रात्रि से लागू हो गईइसमें वैट शामिल नहीं होने के कारण उपभोक्ताओं को अलग-अलग राज्यों में वैट की दरों के मान से यह और कम दाम में मिलेगा।

तेल कंपनियों ने पेट्रोल के साथ ही बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम भी 54 रुपए घटा दिए। पेट्रोल और गैस सिलेंडर के सस्ता होने से महंगाई से परेशान जनता को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।

इस बीच सरकारी तेल कंपनियों ने डीजल के दाम में कोई वृद्धि नहीं की। सरकारी निर्णय के अनुसार डीजल के दाम हर महीने 40-50 पैसे लीटर बढ़ाए जाने हैं और इस योजना के अनुसार यह वृद्धि आज की जा सकती थी।

पेट्रोल के दाम में इससे पहले 15 अप्रैल को एक रुपए और 2 अप्रैल को 85 पैसे लीटर की कटौती की गई थी। उससे पहले 16 मार्च को पेट्रोल के दाम दो रुपए लीटर घटाए गए थे।

चार महानगरों में पेट्रोल की नई दरें

शहर का नामनई कीमत
दिल्ली63.09
मुंबई69.73
कोलकाता70.35
चेन्नई65.90

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi