Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राजा भैया : दबंग या मसीहा...

Advertiesment
हमें फॉलो करें रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया
PR

उत्तरप्रदेश के दबंग नेता और राज्य के पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया एक बार फिर अखिलेश मंत्रिमंडल में जगह पा गए हैं। उन पर डीएसपी जिया उल हक की हत्या का आरोप लगा था, लेकिन सीबीआई की क्लीन चिट के बाद राजा भैया फिर पुराने रंग में आ गए हैं। जिस समय हक की हत्या हुई थी, उस समय सोशल वेबसाइट्‍स पर जहां राजा भैया खुलकर समर्थन मिला था, वहीं उनकी आलोचना भी खूब हुई थी।

फेसबुक पर 'राजा भैया यूथ ब्रिगेड' सक्रिय है। वह उन्हें किसी मसीहा से कम नहीं मानती, दूसरी ओर इस फेसबुक पेज पर ऐसे कमेंट भी हैं, जो सीधे रघुराज प्रताप को चुनौती देते दिखाई देते हैं। हालांकि यह पहला मामला नहीं था, जब राजा भैया पर इस तरह का आरोप लगा हो, इससे पहले भी दर्जनों मामलों में उनके खिलाफ आरोप लग चुके हैं।

देखिए 'राजा भैया यूथ ब्रिगेड' के फेसबुक पेज पर मौजूद कुछ सामग्री के प्रमुख अंश...

* श्रीमान राजा भईयाजी को समर्पित है ये हमारा युवा दल। कृपया लाइक करें और शेयर भी।

* अगर मेरा उस DSP जिया उल हक के साथ कोई झगड़ा हुआ होता या मुझे उसका काम करने का तरीका पसंद नहीं होता तो मैं उसे मरवाता क्यों, सरकार मेरी है, मैं मंत्री हूँ, मैं उसका तबादला करा देता।

राजा भैया हिटलर हैं तो...


* तीन लाख से अधिक वोटों से
PR
और लगातार 5वीं बार विधायक के लिए जीतने वाले कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया इतना बड़ा जनाधार रखते हैं।


* राजा भैया अगर इतने ही बड़े हिटलर हैं, जितना मीडिया दिखा रही है, तो प्रतापगढ़ जिले के लोगों के दिलों में क्यों रहते हैं? तानाशाही से चुनाव एक
बार जीता जा सकता है, दो बार जीता जा सकता है, लेकिन बार-बार
नहीं...

* इससे पहले भी मायावती सरकार में पोटा जैसे आतंकवादी कानून का दुरुपयोग करते हुए राजा भैया पर जेल में भारी अत्याचार किए गए। उनके बूढ़े पिता तक को जेल मे बंद कर दिया गया। ...अब तो जागो हिन्दुओ। जय रघुराज, राजा भैया जिन्दाबाद, राजा भैया निर्दोष हैं और एक बात और सत्य विचलित हो सकता है किन्तु पराजित नहीं जय रघुराज।

* कुंडा में हुई घटना से हमारी राजा भैया यूथ ब्रिगेड को दुख है और एक बात और कहना चाहेंगे की राजा भैया का किसी भी प्रकार का कोई हाथ नहीं हो सकता इसमें जो सरकार में इतने बड़े स्तर पर मंत्री हो वो ऐसा सोच भी नहीं सकता। ये सब राजनितिक साजिश है। एक बार हमारे साथ बोलिए 'जय रघुराज'

एक बार सामने आजा, फिर...


PR
इसी पेज पर एहसान खान के नाम से एक पोस्ट है- आजमगढ़ के अल्ताफ खान का नाम तो सुना होगा, तेरे राजा भैया को खरीद सकते हैं। मैं भी उसी खून का हूं। एक बार सामने आजा....

* सूबे के खाद्य एवं रसद मंत्री राजा भैया ने प्रधान और उनके भाई की हत्या की घटना को दुखद बताया है। अस्वस्थ होने के कारण राजा भैया से ज्यादा देर बात नहीं हो सकी। एमएलसी गोपालजी ने प्रधान, उनके भाई की हत्या पर संवेदना जताई है।

* अब हवाएं ही करेंगी रोशनी का फैसला, जिस दिए में जान होगी, वो दिया रह जाएगा। जय रघुराज, राजा भैया जिन्दाबाद। (सभी चित्र राजा भैया यूथ ब्रिगेड के फेसबुक पेज से)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi