कांग्रेस ने चुनाव आयोग से संपर्क कर उत्तरप्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनावों के दौरान राहुल गांधी की जन सभाओं और रैलियों में ‘जान-बूझकर’ सुरक्षा चूक किए जाने के कारण राज्य प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त को की गई लिखित शिकायत में पार्टी ने कुछ विशिष्ट घटनाओं के प्रति आयोग का ध्यान आकृष्ट किया है। पार्टी के अनुसार उत्तरप्रदेश में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी द्वारा संबोधित रैलियों में ‘गंभीर एवं जान-बूझकर’ सुरक्षा चूक की गई।
रामदेव समर्थक मंच, मतदाता जागरण मंच और स्वाभिमान मंच जैसे संगठनों का नाम लेते हुए पार्टी ने दावा किया कि इन संगठनों के स्वयंसेवकों ने 19 जनवरी को बांदा जिले के बबेरू, 18 जनवरी को जालौन जिले के उरई और 17 जनवरी को ललितपुर में राहुल गांधी के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा घेरे में सेंध लगाई।
सूत्रों ने कहा कि पार्टी ने चिंताओं के साथ इस बात की ओर ध्यान दिलाया कि इन सभी कार्यक्रमों में उक्त संगठनों के स्वयंसेवकों ने बड़े-बड़े बैनरों के साथ अग्रिम पंक्तियों में काबिज हो गए थे। कांग्रेस ने कहा कि इन लोगों की उपस्थिति पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन की नजर नहीं जाना काफी संदेहपूर्ण है।
पार्टी ने कहा कि यह सब प्रचार अभियान संबंधी गतिविधियों में बाधा डालने के मकसद से किया गया था। इन समूहों ने तीन स्थलों पर नारेबाजी करके अफरा तफरी फैलाने के लिए समान तरीके का उपयोग किया।
कांग्रेस ने कहा कि मिलीभगत या कम से कम स्थानीय प्रशासन के सहयोग के बिना यह हो नहीं सकता। कांग्रेस ने अपनी शिकायत में चुनाव आयोग से अनुरोध किया वह फौरन मामले पर संज्ञान ले और संबद्ध समूहों के खिलाफ कार्रवाई करे। (भाषा)