sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राहुल गांधी प्रभावी नहीं, नरेन्द्र मोदी असरदार नेता-साधु यादव

Advertiesment
हमें फॉलो करें साधु यादव
नई दिल्ली , शनिवार, 17 अगस्त 2013 (14:27 IST)
FILE
नई दिल्ली। गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेन्द्र मोदी की खुलकर तरफदारी करते हुए लालू यादव के साले और कांग्रेस नेता साधु यादव ने कहा कि राहुल गांधी प्रभावी नेता नहीं हैं।

साधु ने कहा कि राहुल गांधी से आसानी से नहीं मिला जा सकता, उनसे मिलने के लिए दो-तीन साल लग जाते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश के बारे में नहीं सोचती है।

ाधु यादव द्वारा मोदी की तारीफ और राहुल गांधी की आलोचना के चलते बिहार कांग्रेस ने उनका कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इसके जवा में यादव ने उन्हें एक इमेल किया है।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी की तुलना में मोदी में प्रधानमंत्री बनने के ज्यादा गुण हैं। उन्होंने आगे कहा कि नरेन्द्र मोदी एक ताकतवर नेता हैं और हमारे देश को प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी जैसे नेता की जरूरत है। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi