हवाई अड्डे के बाहर सात घंटे से अधिक समय तक कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी का इंतजार कर रही तीन छात्राओं के साथ फोटो खिंचाकर इस युवा नेता ने उन्हें खुश कर दिया।
हवाई अड्डे के इंस्पेक्टर इंचार्ज जीसी गुहाथाकुर्ता ने कहा कि पश्चिम बंगाल में प्रचार के बाद नई दिल्ली लौटने के लिए विमान पकड़ने से पहले राहुल वीआईपी गेट से बाहर आए और छात्राओं से मुलाकात की।
दोपहर में जब राहुल का हेलिकॉप्टर उतरा तो स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने उन्हें छात्राओं के बारे में बताया कि वे सुबह नौ बजे से उनका इंतजार कर रही हैं। राहुल इस पर तुरंत उनसे मिलने के लिए तैयार हो गए।