Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विदेशी हथियारों के शौकीन सांसद

Advertiesment
हमें फॉलो करें सौ से अधिक सांसदों
नई दिल्ली , रविवार, 18 अप्रैल 2010 (19:41 IST)
केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल, विदेश राज्य मंत्री परनीत कौर, कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी, सिने अभिनेता एवं पूर्व भाजपा सांसद विनोद खन्ना, इनेलोद नेता अजय चौटाला, पूर्व राज्यपाल मोहम्मद फजल उन प्रमुख नेताओं में शामिल हैं जो विदेशी हथियारों के शौकीन हैं।

सौ से अधिक सांसदों ने पिछले 10 वर्षों में अपने विशेषाधिकार का इस्तेमाल करते हुए कई करोड़ रुपये के विदेशी हथियार खरीदे हैं।

जब्त विदेशी हथियारों के लिए सांसदों की लाइन लगी हुई हैं और इसकी वजह इन हथियारों का औने पौने दामों में मिलना है। परनीत कौर ने जो 0.357 मैग्नम रिवाल्वर 34,065 रुपए में प्राप्त की, उसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 56,700 रुपए है।

विनोद खन्ना ने ऐसी ही रिवाल्वर को 23,500 रुपए में प्राप्त की थी जबकि डॉ. कुमकुम राय ने जिस कोल्ट पिस्तौल को 58 हजार रुपए में खरीदा उसकी विदेशी बाजार में कीमत एक लाख 36 हजार रुपए है और अतीक अहमद ने जिस अत्याधुनिक 30.06 एमएम राइफल को तीन लाख 15 हजार रुपए में खरीदा उसकी कीमत तीन लाख 60 हजार रुपए बतायी गई है।

हालाँकि महिला सांसदों ने इन विदेशी हथियारों में अपेक्षाकृत कम दिलचस्पी दिखायी है। केवल पाँच महिला सांसद परनीत कौर, डॉ. कुमकुम राय, प्रेरणा करियप्पा, सुश्री देवी और संगीता कुमारी देव ने इन जब्त हथियारों की खरीद की।

जब्त विदेशी हथियारों से संबन्धित नीति का फायदा उठाने वालों में कुछ बाहुबली सांसद भी शामिल हैं जिनमें अफजल अंसारी, अतीक अहमद, मोहम्मद शहाबुद्दीन प्रमुख हैं।

सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत हिसार स्थित सामाजिक कार्यकर्ता रमेश वर्मा ने पिछले 10 वर्षों के दौरान विदेशों से अवैध तरीके से लाए जाने वाले जब्त हथियार खरीदने वाले सांसदों का ब्यौरा माँगा था।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi