sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वैष्णोदेवी यात्रा की सुविधाएँ बढ़ेंगी

Advertiesment
हमें फॉलो करें वैष्णोदेवी
नई दिल्ली (भाषा) , बुधवार, 8 अप्रैल 2009 (14:33 IST)
वैष्णोदवी के दर्शनार्थियों की संख्या में बढ़ोत्तरी के मद्देनजर पवित्र गुफा मंदिर में सुविधाओं के विस्तार के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही सुनिश्चित किया जा रहा है कि पर्यावरण प्रभावित न हो।

श्रीमाता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष और जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा की अध्यक्षता में आज यहाँ हुई बैठक में इस बारे में उठाए गए कदमों पर चर्चा हुई।

बैठक में हर साल तीर्थयात्रियों की संख्या 70 लाख से ऊपर जाने को ध्यान में रखते हुए आने वाले कुछ सालों में इसके एक करोड़ पहुँचने की उम्मीद जताई गई।

इन बातों को ध्यान में रखने हुए यात्रा की सुविधाओं में आधारभूत ढ़ाचे सफाई व्यवस्था रहने की जगह पेयजल और बिजली व्यवस्था में सुधार की जरुरत है।

बैठक के बाद राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि सुविधाएँ बढ़ाने के साथ साथ तीर्थयात्रियों के रास्ते के पर्यावरण का संरक्षण बोर्ड की प्राथमिकता होगी। बोर्ड प्रबंधन ढाँचे के अंतर्गत बैठक में वोहरा ने आपदा तैयारियों के उपायों पर जोर दिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi