Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सलेम आठ जून तक पुलिस हिरासत में

Advertiesment
हमें फॉलो करें मुंबई बम विस्फोटों अबू सलेम पुलिस हिरासत
नई दिल्ली (वार्ता) , शनिवार, 2 जून 2007 (23:43 IST)
राजधानी की एक अदालत ने 1993 के मुंबई बम विस्फोटों के आरोपी कुख्यात माफिया डॉन अबू सलेम को जबरन वसूली के मामले में आठ जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश रविन्दर कौर ने दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा को सलेम से पूछताछ करने की इजाजत दे देते हुए उसे आठ जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। न्यायाधीश ने सलेम की आवाज के नमूने की सीएफएसएल रिपोर्ट पेश करने की भी इजाजत दे दी।

अभियोजन पक्ष के अनुसार सलेम ने कथित तौर पर वर्ष 2002 को दक्षिण दिल्ली के एक व्यापारी अशोक गुप्ता से पाँच करोड़ रुपए की माँग की थी।

पुलिस ने पाँच अन्य आरोपियों पवन मित्तल, सज्जन सोनी, राजू भाई, मोहम्मद अशरफ और चंचल मेहता के खिलाफ भी आरोप पत्र दाखिल किया है।

अदालत ने सलेम को पुलिस हिरासत में भेजने की सरकारी वकील की अर्जी कल खारिज कर दी थी और उसे पेश करने को कहा था। सलेम ने अदालत को बताया कि वह इस मामले में इकबालिया बयान नहीं देना चाहता।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi