Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सोनिया करेंगी 'शून्य भूमिहीन परियोजना' की शुरुआत

हमें फॉलो करें सोनिया करेंगी 'शून्य भूमिहीन परियोजना' की शुरुआत
तिरुवनंतपुरम , शनिवार, 31 अगस्त 2013 (16:46 IST)
FILE
तिरुवनंतपुरम। संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी केरल में वर्ष 2015 तक सभी भूमिहीनों को जमीन मुहैया कराने की राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी 'शून्य भूमिहीन परियोजना' का यहां 8 सितंबर को शुभारंभ करेंगी

राज्य के राजस्व मंत्री अदूर प्रकाश ने यहां एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस परियोजना के पहले चरण में एर्नाकुलम तक छह दक्षिणी जिलों के 17,260 चिह्नित लाभार्थियों को जमीन का मालिकाना हक दिया जाएगा।

राजस्व मंत्री ने बताया कि सोनिया गांधी यहां केंद्रीय स्टेडियम में इस परियोजना का उद्घाटन करेंगी। राज्यभर में अब तक करीब 145 वर्ग गज के कुल 77,306 भूखंडों की पहचान की जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि शिकायतों से बचने के लिए लॉटरी के जरिए भूखंडों का स्थान तय किया जाएगा। राज्य में भूमिहीनों की सूची में शामिल 2,33,232 परिवारों में से 1 लाख को पहले चरण में भूमि आवंटित की जाएगी और वर्ष 2015 तक केरल के सभी भूमिहीनों को जमीन मिल जाएगी।

राज्यपाल निखिल कुमार, मुख्यमंत्री ओमन चांडी, केंद्रीय मंत्री एके एंटनी, व्यालार रवि और शशि थरुर के अलावा राज्य के विभिन्न मंत्री इस जमीन आवंटन समारोह में शामिल होंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi